शाहपुरा में जेब काटने वाले युवक को पकड़ा:गांव वालों ने की जमकर धुनाई, अस्पताल में दिखाने आया था पीड़ित
शाहपुरा के उप जिला अस्पताल में इलाज के लिए मरीज की काट रहे चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।इस दौरान गांव वालों के पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार बडोदिया निवासी उमराव गुर्जर शाहपुरा के उपजिला अस्पताल में दिखाने के लिए आया था। इस दौरान आरोपी ने मौका देखकर उसकी जेब से 10 हजार रुपए निकाल लिए। रुपए निकलने का एहसास होने पर पीड़ित ने आरोपी को पकड़ लिया और शोर मचाया।
शोर सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर धुनाई कर दी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पर शाहपुरा पुलिस को दी। इस पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने पकड़े गए आरोपी को पुलिस के सौप दिया। पुलिस आरोपी को पुलिस थाने लेकर गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
0 Comments