जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा के उप जिला चिकित्सालय का हैं मामला महज खानापूर्ति का बना उप जिला चिकित्सालय
स्टाफ का अभाव, बेबस प्रशासन, मरीज परेशान
शाहपुरा। जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा के उप जिला चिकित्सालय में करीब 26 मेल नर्स के पद खाली, वार्ड बॉय का अभाव, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का अभाव 2 बजे बाद एक्स-रे करने वाले स्टाफ का अभाव जबकि उप जिला चिकित्सालय में रात्रि 8 बजे तक निःशुल्क जांच, दवा वितरण की होती हैं सुविधा इमरजेंसी में ईसीजी की सुविधा नहीं आखिर क्यों नहीं मिल रहा हैं शाहपुरा उप जिला चिकित्सालय को स्टाफ क्यों ब्लॉक में से नहीं लगाए जा रहे वैकल्पिक सुविधा के लिए स्टाफ 6 डीडीसी काउंटर, 3 सीट खाली 3 पर अन्य कार्मिक करते है दवा वितरण, जरा सी चूक से जा सकती हैं गलत दवा देने से जिंदगी आखिर क्यों नहीं दिया जा रहा उप जिला चिकित्सालय की ओर ध्यान नेशनल हाइवे 48 के समीप होने से दुर्घटनाओं के भी आते है काफी मरीज लेकिन रात्रि कालीन में भी स्टाफ का रहता हैं अभाव अफसोस तो यह हैं यहाँ ईसीजी करने वाले की पोस्ट तक नही जबकि उप जिला चिकित्सालय में 15 से 20 किलोमीटर दूर तक के गाँवो के आते हैं मरीज ।
0 Comments