Ad Code

Download Shahpura Khabar App📲

RSCIT की परीक्षा आज शाहपुरा के श्री कल्याण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही हैं परीक्षा प्रवेश का समय था सुबह साढ़े 9:30 बजे तक, लेकिन समय से 40 मिनट पहले की गेट बंद करने का आरोप करीब 40 से 50 प्रतिशत बच्चें को प्रवेश नहीं देने का आरोप

शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)

RSCIT की परीक्षा आज



शाहपुरा के श्री कल्याण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही हैं परीक्षा

प्रवेश का समय था सुबह साढ़े 9:30 बजे तक, लेकिन समय से 40 मिनट पहले की गेट बंद करने का आरोप

करीब 40 से 50 प्रतिशत बच्चें को प्रवेश नहीं देने का आरोप

सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी हैं परीक्षा



आक्रोशित छात्र-छात्राओ जता रहे हैं विरोध

पुलिस के जवान भी पहुँचे मौके पर

आखिर क्यों नहीं बैठने दिया गया परीक्षा में?

इधर, स्कूल के प्रधानाचार्य से मामले में दूरभाष पर वार्ता करने की कोशिश की गई लेकिन नहीं किया फोन रिसीव

परीक्षाथियों की मांग सीसीटीवी फुटेज को किया जाए चेक,अगर हम समय से पहुँचे हैं और प्रवेश नहीं दिया तो स्टाफ को करें सस्पेंड

Post a Comment

0 Comments