अधिकांश बेसमेंट में थे संचालित, बच्चों को बाहर निकाला शाहपुरा में 12 कोचिंग व लाइब्रेरी में नहीं मिले सुरक्षा के मानक, थमाया नोटिस
नियम विरुद्ध कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी पर कार्रवाई की मांग, सौंपा ज्ञापन
शाहपुरा में बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पढ़ाई करते विद्यार्थी।
शाहपुरा. दिल्ली में कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर गुरुवार को शाहपुरा नगरपालिका प्रशासन ने शहर में बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी व हॉस्पिटल में सुरक्षा मानकों की जांच करने पहुंचे तो संचालकों में खलबली मच गई। पालिका टीम ने 12 कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी, इंस्टीट्यूट व हॉस्पिटल के पांच-पांच हजार की पेनल्टी (शास्ति) लगाकर नोटिस जारी किए है।
नगरपालिका ईओ ममता चौधरी ने बताया कि पालिका ईओ अपूर्वा शर्मा व अग्निशमन प्रभारी बाबूलाल
ईओ ने बताया कि शहर में 12 अवैध रूप संचालित कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी, इंस्टीट्यूट व हॉस्पीटल में सुरक्षा के मानक नहीं मिले। सुरक्षा के कोई उपकरण व बिना एनओसी के संचालित हो रहे थे। जिन पर पांच पांच हजार की पेनल्टी लगाई
गुर्जर ने टीम के साथ शहर में बेसमेंट में अवैध रूप से संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी, इंस्टीट्यूट व अस्पताल की जांच करने के लिए भेजा गया। जहां अधिकांश संस्थान बेसमेंट में संचालित मिले।
निरीक्षण के दौरान चार पांच संस्थान तो बेसमेंट में ही संचालित थे, जहां बच्चों को पढ़ाई करवाई जा रही थी, बच्चों को बाहर निकाला गया। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं पाए गए। पालिका की कार्रवाई की
दिल्ली में हुए हादसे के बाद शहर में संचालित कोचिंग, लाइब्रेरी, इंस्टीट्यूट आदि के नियम विरूद्ध बेसमेंट में संचालित होने के मामले को लेकर सामाजिक संस्था रणवीर सेवा समिति ने एसडीएम को ज्ञापन देकर जांच करवाने की मांग की थी। पत्रिका ने 1 अगस्त के अंक में नियम विरूद्ध कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी पर कार्रवाई की मांग, सौंपा ज्ञापन शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। एसडीएम ने पालिका ईओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पालिका प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई।
12 संस्थानों के लगाई पांच-पांच हजार की पेनल्टी
गई है तथा नोटिस जारी कर तीन दिवस में फायर एनओसी व सुरक्षा उपकरण स्थापित करने के निर्देश दिए है। तीन दिवस में सुरक्षा उपकरण व एनओसी नहीं मिलने पर सीज की कार्रवाई की जाएगी।
इनको थमाया नोटिस
पालिका ईओ ममता चौधरी ने बताया कि अशोक क्लासेज, विश्वकर्मा लाइब्रेरी, गौरव लाइब्रेरी, सर्वोत्तम क्लासेज, आर्यवीर कोचिंग सेंटर, एवन लाइब्रेरी, लाइफ केयरी
हॉस्पीटल, शंकर हॉस्पीटल, गौरव लाइब्रेरी, ज्ञानकृपा लाइब्रेरी, नारायण इंफोटेक व लाइब्रेरी सहित 12 संस्थानों के पेनल्टी लगाकर नोटिस थमाया है।
0 Comments