Ad Code

Download Shahpura Khabar App📲

विद्यार्थियों का आरोप है कि परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय था 9:30 बजे,उससे पहले कर दिया गेट बंद


शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)


RSCIT परीक्षा मामला


शाहपुरा के श्री कल्याण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे आज RSCIT की 655 विद्यार्थियों की थी परीक्षा, 323 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

विधार्थियों का आरोप है कि परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय था 9:30 बजे,उससे पहले कर दिया गेट बंद

शाहपुरा तहसीलदार जयपाल सिंह शेखावत, थाना प्रभारी रामलाल मीणा, सीबीईओ गेंदालाल रैगर समेत 11जनों की कमेटी ने की सीसीटीवी की जाँच

सीसीटीवी में देखा गया तो गेट 9 बजकर 30 मिनट 46 सेकंड पर हुआ बन्द

वही, आक्रोशित परीक्षाथियों ने आधा दर्जन वाहनों के फोड़े शीशे, गाड़ियों में की तोड़फोड़, प्रधानाचार्य गेट की भी तोड़फोड़

जिनकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर

वीक्षकों व संस्था प्रधान ने अज्ञात लोगो के खिलाफ सरकारी सम्प्पति व वाहनों के साथ तोड़फोड़ को लेकर पुलिस थाने में दी रिपोर्ट


बच्चों का आरोप की जब साढ़े 9 बजे अंदर का गेट बंद किया तो बाहर के गेट पर एंट्री क्यों दी, मुख्य गेट बाहर का हैं या अंदर का, वहीँ प्रधानाचार्य रूडमल कपूरिया ने बताया मुख्य गेट विद्यालय भवन का हैं, बाहर का गेट तो खेल मैदान का हैं

इधर, परीक्षाथियों ने तहसीलदार से वंचित रहे परीक्षा केंद्र के गेट की उच्चाधिकारियों व प्रशासनिक जाँच करवाने की मांग,जिसके बाद तहसीलदार ने जाँच करवाने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ

इस दौरान भाजपा नेता उपेन यादव समेत बड़ी संख्या में परीक्षाथी व जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

Post a Comment

0 Comments