शाहपुरा के रामपुरा में गांव वालों का फूटा गुस्सा:पानी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन , सरपंच का फूंका पुतला
शाहपुरा के पास रामपुरा गांव में पेयजल समस्या से परेशान गांव वालों का गुस्सा फूट पड़ा। पानी की मांग को लेकर महिलाएं व ग्रामीण धरने पर बैठ गए और जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। धरने पर बैठी महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सरपंच का पुतला भी फूंका।
विरोध जता रहे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीब एक माह से नलों में पानी नहीं आ रहा है। पेयजल समस्या गहराने व कर्मचारी द्वारा समय पर पानी चालू नही करने से स्थानीय लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। जिम्मेदारो को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। समस्या पर ना तो सरपंच और ना ही जलदाय विभाग के अधिकारी ध्यान दे रहे है। उन्होंने बताया कि लोगों को निजी टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है। निजी टैंकर वाले भी मनमाना दाम वसूल रहे है। विरोध-प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस और जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश की। महिलाओ ने चेतावनी दी है कि शीघ्र उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो विरोध-प्रदर्शन और भी उग्र होगा। जिसका जिम्मेदार
प्रशासन होगा।
0 Comments